भाजपा की पहली मीटिंग

 तो रणभेरी बज ही गई। कल राना मार्बल प्रांगण में भाजपा की बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक हुई। बैठक में जिला के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, किसान आयोग अध्यक्ष सी आर चौधरी और नागौर से भाजपा प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा ने शिरकत की। नेता आए तो कार्यकर्ताओं ने भी खूब सेल्फियां ली और फेसबुक पर शेयर की। 


बैठक में भीङ खूब उमङी। किसी ने बताया कि इतनी भीड़ तो अमित शाह की मीटिंग में भी नहीं थी। सारी भीड़ ग्रामीण क्षेत्र की। 


चुनाव में कार्यकर्ताओं के जोश को ऐसी बैठकें उसे चार्ज कर देती है। 02 मार्च को ज्योति मिर्धा का नाम डिक्लेयर हुआ और करीब 20 दिन बाद उन्होंने कोई बङी मीटिंग की। दरअसल मीटिंग्स से माहौल बनता है। इन बीस दिनों में कांग्रेस नाम घोषित नहीं कर पाई तो भाजपा के सामने नैरेटिव गढ़ने का अच्छा समय था।


अब तक का तो माहौल यही है कि आएगा तो मोदी ही लेकिन सीटों पर कयास लगाया जा रहा है। मैं समझता हूं राजस्थान में तो लोग सत्ता के साथ चलना पसंद करेंगे। लेकिन तीन चार सीटों पर संघर्ष कांटे का होगा जिसमें नागौर भी शामिल है।


आप मेरे ब्लॉग मेरे फेसबुक पेज Devesh Swami Official for Marble Handicraft and Organic Farming पर भी देख सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

उप चुनाव परिणाम

टीटी की हार के मायने: देवेश स्वामी

नव कैलेण्डर वर्ष की शुभकामनाएं