सस्ता हुआ पेट्रोल
पर्ची सरकार ने आखिरकार पेट्रोल डीजल पर वैट कम कर ही दिया। फ्री रेवङियों की बरसात करने वाले गहलोत से भी बहुत मिन्नतें की थी पर उन्होंने सीधे कहा कि सरकार चलाने के लिए रेवेन्यू चाहिए।
रूस से सस्ती खरीद में आ रहा क्रूड आखिर हम महंगा क्यूं खरीदें। 31 प्रतिशत वैट कम नहीं होता। फिर टोल एवं एक सेस अलग। महंगाई की आधी वजह तो यह डीजल पेट्रोल है। लेकिन रेवङियां बांटने के लिए उसी जनता का खून चूसना जरुरी हो जाता है। तो पर्ची सरकार ने विपक्ष का जवाब पोजीटिव मूड में दिया है। अब भी राजस्थान में पङौसी राज्यों से दरें ज्यादा है। मिनरल स्टेट होने के बावजूद डीजल पेट्रोल पर वैट के भरोसे रहना कहां तक उचित है। मुझे लगता है वैट में अब और कटौती 28 में ही होगी। फिर भी हिम्मत दिखाने के लिए हम भजन लाल सरकार की प्रशंसा करते हैं।
आप मेरे ब्लॉग मेरे फेसबुक पेज Devesh Swami Official for Marble Handicraft and Organic Farming पर भी देख सकते हैं।
Comments
Post a Comment