कांग्रेस की पहली सूची

 कांग्रेस ने कल 39 नामों की सूची जारी की जिसमें ज्यादातर दक्षिण भारत के नाम है पर साथ में छत्तीसगढ़ भी है। हाल ही में चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में राजस्थान, एमपी के साथ छत्तीसगढ़ भी था। तो विधानसभा चुनाव की तैयारी छत्तीसगढ़ में काम आ गई, लगता है अजीत जोगी यहां कमजोर पड़ गए हैं। लेकिन आते हैं राजस्थान पर। कांग्रेस ने यहां विधानसभा चुनाव में 70 सीटें जीती है वहीं लगातार दो चुनाव से भाजपा यहां सभी 25 जीत रही है। भाजपा द्वारा घोषित 15 में चुरू ने तहलका मचा दिया है। कहते हैं इस मुश्किल घड़ी में वसुंधरा को आगे किया गया है। डेमेज कंट्रोल के लिए राहुल कसवां की पत्नी को झुंझुनूं से टिकट दिया जा सकता है। महिला शक्ति विधेयक के बाद भाजपा पर महिला प्रत्याशियों को उतारने का दवाब बना हुआ है। राहुल कसवां उपराष्ट्रपति जगदीप धनकङ के दामाद हैं। तो कसवां को कांग्रेस में जाने से रोकने का एक बड़ा नाम भाजपा के पास है। भाजपा कसवां को मैनेज कर लेती है तो भाला टारगेट साध सकता है।


जोधपुर में बाबूसिंह राठौड़ ने गजेन्द्र सिंह शेखावत की हालत खराब कर रखी है। ऐसे में जालोर जाते वैभव गहलोत फिर जोधपुर की और उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। जोधपुर में भी जाट प्रभावी भूमिका में लेकिन अशोक जी की जाट सलटाओ नीति से परेशान। तो अशोक जी हनुमान बेनीवाल से गठबंधन चाहते हैं और दिव्या मदेरणा को पाली भेजना चाहते हैं। तो बद्री राम जाखङ, दिव्या मदेरणा और बेनीवाल के सपोर्टर्स वैभव को मिल जाते हैं। लेकिन हनुमान बेनीवाल बङे खांटी, नागौर के साथ बाङमेर भी लेना चाह रहे हैं जहां हरीश चौधरी उनके खिलाफ हैं। चौधरी की भी ऊपर तक पहुंच। उन्होंने बता दिया है कि कैसे हनुमान बेनीवाल की वजह से हम सत्ता से दूर हुए।


तो राजस्थान में पेच हनुमान बेनीवाल ने अटका रखा है। हनुमान बेनीवाल से यदि एक नागौर सीट पर भी समझौता किया जाए तो महेन्द्र चौधरी, मुकेश भाकर और गावङिया की पटेलाई खत्म। यदि समझौता नहीं हो तो वही विधानसभा वाला नूता तैयार।


फिर क्या हो सकता है? हमें लगता है बेनीवाल सिर्फ नागौर पर मान जाएंगे। लेकिन राह बङी मुश्किल। तीनों चौधरी व हरेन्द्र मिर्धा आंगल का सहयोग नहीं करेंगे। यहां हनुमान मानते हैं तो बांसवाड़ा भी गठबंधन तय। तो कांग्रेस जोधपुर, नागौर और बांसवाडा की तीन सीटों के तिगङे में जोधपुर कब्जाना चाहती है। डोटासरा, सरदार जी और मुकुल वासनिक तीनों सेट है सिर्फ हनुमान सेट होना बाकी है।


मेरी ब्लॉग मेरे फेसबुक पेज 'Devesh Swami Official for Marble Handicraft and Organic Farming' पर भी आप देख सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

उप चुनाव परिणाम

टीटी की हार के मायने: देवेश स्वामी

नव कैलेण्डर वर्ष की शुभकामनाएं