नई सरकार का बदलाव
कल शहर के आरओबी पर सफाई चकाचक मिली। इससे पूर्व 21 जनवरी को भी यहां से मिट्टी हटाई गई थी। दरअसल आरओबी की दोनों पटरियों पर जमा मिट्टी वाहन चालक को दूर से ही दिखती है और खटकती है । चौपहिया वाहन जब गुजरता है तो यह मिट्टी उड़ती है और दोपहिया वाहन चालकों के चेहरों से चिपट जाती है। सफाई नहीं होने की वजह से यह समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई थी। गत वर्ष दीपावली पर मैंने आवाज भी उठाई लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। सरकार बदलने के बाद आम जीवन में आए बदलाव का यह पहला उदाहरण है। बदलाव दिखना ही चाहिए नहीं तो सरकार के बदलाव का क्या असर रहेगा। आप लोग देख रहे हैं कि पिछले दो-तीन दिनों से अधिकारी स्वयं साफ सफाई व अतिक्रमण देख रहे हैं। इसके साथ सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति मॉनिटर कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव तक मुझे लगता है यह सिलसिला चलेगा। अतिक्रमण पर भी अधिकारियों को कुछ करना चाहिए, रास्ते सकङे होते जा रहे हैं, लोगों की भूख बढ़ रही है, इनका बस चले तो पूरी सड़क कब्जा लें ।
पिछली सरकार आटा राशन, फ्री की रेवड़िया बांटकर अपनी लोकप्रियता बढ़ा रही थी ऐसे में अफसर भी किसी को कुछ कह नहीं पा रहे थे। सब जगह आनंद ही आनंद था। अब तथाकथित विकास को यथावत रखते हुए कर्मचारियों को मुस्तैद रहने का पाठ पढ़ाया जा रहा है। किस काम का विकास यदि सुशासन नहीं हो तो ! नई सरकार सुशासन पर कवायद कर रही है। अवैध खनन व माफिया राज पर डंडा चला रही है। मुझे लगता है लोकसभा चुनाव तक सरकार का यह मुश्तेदीपन जारी रहेगा।
जय हिंद, जय श्री कृष्णा, जय जिनेंद्र, सत श्री अकाल, सलाम साथियों।
आप मेरे ब्लॉग मेरी फेसबुक पेज Devesh Swami Official for Handicraft and Organic Farming पर भी देख सकते हैं।
Comments
Post a Comment