नव कैलेण्डर वर्ष की शुभकामनाएं

 नव कैलेण्डर वर्ष की सभी को शुभकामनाएं। आज फिर कुछ राजनैतिक कयास लगाने की इच्छा हो रही है तो लीजिए: 


 भजन लाल सरकार सालों से चली आ रही परिपाटी को तोङेगी, न सिर्फ रीपीट होगी अपितु तीन टर्म पूरे करेगी। पहला टर्म चालू है, दूसरे टर्म में आप और मैं भी रहेंगे और तीसरे टर्म में मेरे द्वारा नामित कोई युवा होगा। मेरे साथ जो पांच साल सक्रियता दिखाएगा, जो मेरा विजन समझ जाएगा वह मेरे बाद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा। पार्टियों को घरानों में बदलने की परंपरा खत्म होनी चाहिए। 


हर गांव में मेरा प्रतिनिधि होगा। मैं प्रत्येक माह हर गांव में पहुंचने का प्रयास करुंगा। अब नेताओं के घर पर मतदाताओं की भीड़ लगनी बंद होनी चाहिए। नेता मतदाताओं के घर जाएगा।


🙏🌹🙏

Comments

Popular posts from this blog

मिशन दिल्ली फतह

मकराना नगर परिषद का हुआ सीमा विस्तार

राइजिंग राजस्थान -ग्लोबल इंवेस्टमेंट सम्मिट