मिशन 2028, पूर्ण शुचिता: देवेश स्वामी
राजनीति में घटती शुचिता एवं बढ़ती अश्लीलता चिंताजनक है। पहले भंवरी सीडी कांड हुआ तो अब मेवाराम जैन के दो अश्लील वीडियो चर्चा में है। 70 वर्ष के जैन 2008 से 23 तक लगातार तीन बार एमएलए रहे। इस बार भारी विरोध के बावजूद कांग्रेस ने उन्हें रीपीट किया। कहते हैं तब उनके विरोधियों ने आलाकमान तक उनके कारनामे पहुंचाए मगर उनके तरफदारों ने इसे झूठ बतला कर ब्लैकमेल करने की साझीस बताया। जैन गहलोत और प्रियंका के नजदीकी थे। टिकट मिल गया तो विरोधियों ने मसाला सोशल मीडिया पर डाल दिया तब जैन ने छवि खराब करने व ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया।
सरकार बदलने के बाद एक पीङिता ने जैन सहित नौ जनों पर स्वयं, अपनी सहेली और नाबालिग बेटी से रेप का मामला दर्ज कराया। आरोपितों में दो राजनेता और कई पुलिस कार्मिक है। बताया जा रहा है कि जब जैन पावर में थे तो पुलिस ने उनकी पूरी मदद की।
सत्ता व कीर्ति बेशुमार दौलत और हवश लाती है। हमारे कई राजनेताओं की बेनामी दौलत होटलों, शराब की दुकानों आदि में लगा हुआ है। एक नेता से मिलने जरुरतमंद, स्वार्थी व व्यवसायी आते रहते हैं। नेता इन सबसे अंतरंग हो जाता है और उनके साथ साझीदार बन जाता है। ठेकेदार और अधिकारी वर्ग भी नेताओं को राह दिखाते हैं।
जनता अपने भले के लिए, विकास के लिए और अपनी आवाज पहुंचाने के लिए प्रतिनिधि चुनती है पर ये प्रतिनिधि अपने आप को ईश्वर का अवतार समझ लेते हैं।
मिशन 2028 में हम पूर्ण पारदर्शिता, शुचिता व इमानदारी का विश्वास दिलाते हैं। आप के बीच रहूंगा, दो नंबर का कोई काम नहीं होगा। न दलाली होगी और न ही चौथ वसूली।।
आप मेरे ब्लॉग मेरे फेसबुक पेज पर भी इस लिंक से https://www.facebook.com/profile.php?id=100064133615419&mibextid=ZbWKwL देख सकते हैं।
Comments
Post a Comment