ग्यारस, गरीब, गणेश (गणों का मुखिया), गांव, गाय, गायत्री और गीता ये सात ग समारी संस्कृति के मुख्य आधार हैं। सालों की पराधीनता ने इन सातों को छद्म धर्मनिरपेक्षता एवं थोथे विकासवाद के नाम पर आज मुख्य धारा से दूर कर दिया है। त्याग, संयम और सेवा को छोड़कर भोगवादी संस्कृति को बढ़ावा देने से आज अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं, कोर्टों में समलैंगिक विवाह को मान्यता पर बहस हो रही है। अंतर्जातीय विवाह और लिव इन पर तो कानून बन ही गए हैं। लव जिहाद, बढते तलाक और बहुओं की घटती संख्या ने हमारे सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर दिया है।
खुशी है कि केंद्र सरकार ने कल तीन नए कानून पारित किए हैं। असल में जो काम आजादी के तुरंत बाद हो जाने थे वो 70 साल बाद हो रहे हैं।
आजादी के संघर्ष में कई लोगों का योगदान था। धूर्त अंग्रेजों से निपटने के लिए कई लोगों ने उन्हीं की थ्योरी से जवाब देने का रास्ता निकाला था। उनकी समझ थी कि देश आजाद होने के बाद हम हमारी आवश्यकताओं एवं संस्कृति के अनुरूप संविधान गढ लेंगे लेकिन सत्ता का मोह और विचारधारा की पराश्रित सोच ने स्थिति ऐसी पैदा कर दी है कि संविधान के मूल ढांचे में हम कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते।
थोङे दिनों बाद गणतंत्र दिवस आने वाला है और पिछले महीने ही हमने संविधान दिवस मनाया था। कैसा मूर्खतापूर्ण सिस्टम है इस देश का कि हमें संविधान दिवस पर पाठ्यक्रमों में कहीं जानकारी नहीं मिलती।
आपको एक हिंट दे रहा हूं - बी एन राॅय ! करिए गूगल सर्च और जानिए इनके बारे में।
गीता जयंती एवं मोक्षदा एकादशी की सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं।
मेरे ब्लॉग आप मेरे फेसबुक पेज Devesh swami official for Marble handicraft & Organic farming पर भी https://www.facebook.com/profile.php?id=100064133615419&mibextid=ZbWKwL देख सकते हैं।
मकराना नगर परिषद का हुआ सीमा विस्तार
शहर जब बढता है तब पहले उसका खुदका रकबा आबादी में तब्दील होता है फिर सङकों के किनारे किनारे आस पास के गांवों की जमीन पर पसरता है। बात करें अपने शहर मकराना की तो डायमंड से चिराई शुरू होने के बाद बोरावड़ रोङ और बाईपास रोड से लगी जमीने वाणिज्यिक प्रयोजनार्थ बदली और शहर के पश्चिम में बालाजी कालोनी व झंवर कालोनी डवलप हुई। दक्षिण में बाईपास से सटकर भाटीपुरा तो गांगवा रोङ के आजू-बाजू लोहारपुरा, गायत्री नगर और ओम कालोनी डवलप हुई। मंगलाना रोङ पर सुभाष नगर, देशवाली ढाणी, आनंद नगर, गायत्री नगर और वसुंधरा नगर बसे। उपखंड कार्यालय बाहर आने के बाद गुर्जर कालोनी और तहसील कालोनी बसी। पलाङा रोङ पर बङी कालोनी बसी तो जूसरी रोङ पर मालियों की ढाणी। शहर के उत्तर में भाखरों की ढाणी, हनुमान जी की ढाणी और मींडकिया रोङ पर न्यू गुर्जर कालोनी तो पूरी माताभर रोङ कालोनियों में बदल गई। इस क्षेत्र में जबसे कालवा बाईपास निकली है सङक और शहर के बीच बसने की होङ मची हुई है। सबसे पहले बसे भाटीपुरा, लोहारपुरा, आनंद नगर और वसुंधरा नगर वाले मकराना से जुड़े होने के बावजूद प्रशासनिक इकाई के तौर पर जूसरी और दिलढाणी ग्राम पंचा...
Comments
Post a Comment